Skip to main content

18.मक्का मदीना में नमाज की फजीलत (Hadith no 477-480)

 

477.अबू हुरैरा रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है, वह नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से बयान करते हैं कि आपने फरमाया तीन मस्जिदों के अलावा किसी और मस्जिद की तरफ सफर किया जाये, मस्जिदे हराम, मस्जिदे नबवी और मस्जिदे अकसा। सफर के लिए सामान तैयार करना और जियारत के लिए घर से निकलना यह सिर्फ इन्हीं तीन जगहों के साथ खास है। नीज बुजुर्गों के मजारों पर इस नियत से जाना कि वह खुश होकर हमारी हाजत रवाई करेंगे या उसका बसीला बनेंगे और इस किस्म के दूसरे बातिल वहम इस हदीस के तहत सिरे नाजाइज और हराम हैं।

 

 

478.अबू हुरैरा रजि अल्लाह तआला अन्हो से ही रिवायत है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया मेरी इस मस्जिद में एक नमाज़ मस्जिद हराम के अलावा दूसरी मस्जिदों की हजार नमाजों से बेहतर है। मेरी मरिजद से मुराद मस्जिदे नबवी है हजरत इमाम बुखारी का मकसूद यह है कि मस्जिदे नबवी की जियारत के लिए सफर का सामान बांधना चाहिए और जो वहां जायेगा, जरूरी तौर पर उसे रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और हजरत अबू बकर और हजरत उमर पर दरूदे और सलाम की सआदतें हासिल होगी।

 

 

479.इबने उमर रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है कि वह चाश्त की नमाज़ इन दो दिनों के अलावा किसी और दिन पढ़ते, एक जब मक्का मुकर्रमा आते तो जरूर पढ़ते क्योंकि वह मक्का में चाश्त ही के वक्त आते थे। तवाफ करते फिर मकामे इब्राहिम के पीछे दो रकअत नमाज़ पढ़ते और दूसरे जिस दिन काया जाते उस दिन भी चाश्त की नमाज पढ़ते थे, वह हर हफ्ते मस्जिदे कुबा जाते, जब मस्जिद में दाखिल होते तो नमाज पढ़े बगैर वहां से निकलने को बुरा खयाल करते। उनका बयान है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम कभी पैदल जाया करते और यह भी कहा करते थे कि मैं इस तरह करता हूँ जैसा कि मैंने अपने दोस्तों को करते देखा है और मैं किसी को मना नहीं करता कि रात या दिन में जब चाहे नमाज़ पढ़े, हां कभी सूरज निकलते या डूबते वक्त नमाज़ पढ़े मालूम हुआ कि कुछ अच्छे कामों की अदायगी के लिए किसी दिन को खास करना और फिर उस पर हमेशगी करना जाइज है।

 

 

480.अबू हुरैरा रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है,वह नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से बयान करते हैं कि आपने फरमाया, मेरे घर और मिम्बर के बीच जगह जन्नत के बागों में से एक बाग है और मेरा मिम्बर (कयामत के दिन) मेरे हौज पर होगा। यह फरज़ीलत किसी और जमीन के टुकड़े को हासिल नहीं, हकीकत में यह हिस्सा जन्नत ही का है और आखिरत की दुनिया में उसे जन्नत ही का हिस्सा बना दिया जायेगा, चूंकि आप अपने घर में ही दफन हैं, इसलिए इमाम बुखारी ने इस हदीस पर "कब्र और मिम्बर के बीच हिरसे की फजीलत" का उनवान कायम किया है।

 

 

Comments

Popular posts from this blog

05.ग़ुस्ल का बयान (Hadith no 145-159)

  145. आइशा रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब नापाकी का गुस्ल फरमाते तो पहले दोनों हाथ धोते , फिर नमाज के वुजू की तरह वुजू करते , उसके बाद अपनी उंगलियाँ पानी में डालकर बालों की जड़ों का खिलाल करते , फिर दोनों हाथों से तीन चुल्लू पानी लेकर अपने सर पर डालते , उसके बाद अपने तमाम जिस्म पर पानी बहाते। गुस्ल में बदन पर पानी बहाने से फर्ज अदा हो जाता है , लेकिन सुन्नत तरीका यह है कि पहले वुजू किया जाये।       146. मैमूना रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है , उन्होंने फरमाया कि नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने गुस्ल के वक्त पहले नमाज के वुजू की तरह वुजू किया , लेकिन पांव नहीं धोये , अलबत्ता अपनी शर्मगाह और जिस्म पर लगने वाली गन्दगी को धोया , फिर अपने ऊपर पानी बहाया , उसके बाद गुस्ल की जगह से अलग होकर अपने दोनों पांव धोये आपका नापाकी का गुस्ल यही था। गुस्ल के लिए जरूरी है कि पहले पर्दे का ...

17.कसर नमाज का बयान (Hadith no 463-476)

  463. इबने अब्बास रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है , उन्होंने फरमाया कि नबी सल्लललाहु अलैहि वसल्लम सफर ( फतह मक्का ) में उननीस दिन ठहरे और इस अरसे में कसर करते रहे। हिजरत के चौथे साल कसर की आयत नाजिल हुई , मगरिब और फजर की फर्ज नमाज में कसर नहीं है और न ही उस सफर में कसर की इजाजत है जो गुनाह की नियत से किया जाये। सुन्नत की पैरवी का तकाजा यही है कि सफर के बीच कसर की नमाज पढ़ी जाये , अगरचे पूरी जाइज हैं फिर भी अफजल कसर है , हदीस में जिस सफर का जिक्र है , वह फतह मक्का का है , चूंकि यह हंगामी दिन थे और फुरस्त के लम्हे हासिल होने का इल्म न था। इसलिए इन दिनों में कसर करते रहें यकीनी इकामते पर चार दिन तक के लिए कसर की इजाजत है। बशर्ते कि सफर की दूरी भी कम से कम नौ मील हो।     464. अनस रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है कि हम नबी सल्लललाहु अलैहि वसल्लम के साथ मदीना से मक्का तक गये। आप इस दौरान दो दो रकअत ...

22.जनाजे का बयान (Hadith no 519-585)

  519. अबू जर रजि अल्लाह तआला अन्हो से रिवायत है , उन्होंने कहा कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया , मेरे रब की तरफ से मेरे पास एक आने वाला आया , उसने मुझे खुशखबरी दी कि मेरी उम्मत में से जो आदमी इस हालत में मरे कि वह अल्लाह के साथ किसी को शरीक न करता हो तो वह जन्नत में दाखिल होगा , मैंने कहा अगरचे उसने जिना और चोरी की हो। आपने फरमाया , हां अगरचे उसने जिना किया हो और चोरी भी की हो । मतलब यह है कि जो आदमी तौहीद पर मरे तो वह हमेशा के लिए जहन्नम में नहीं रहेगा , आखिरकार जन्नत में दाखिल होगा , चाहे अल्लाह के हक जैसे जिना और लोगों के हक जैसे चोरी ही क्यों न हो। ऐसी हालत में लोगों के हक की अदायगी के बारे में अल्लाह जरूर कोई सूरत पैदा करेगा।   अब्दुल्लाह रजि अल्लाह तआला अन्हो ने फरमाया कि जो आदमी शिर्क की हालत में मर जाये वो दोजख में जायेगा और यह कहता हूं जो आदमी इस हाल में मर जाये कि अल्लाह के साथ किसी ...